फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry)

4
79

फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) भारत सरकार किसानो के लिए एक कार्ड बना रही है जिसमे किसान के सभी भूमि का विवरण ऑनलाइन फीड रहेगा, जिस से किसानो को सभी सुविधाए आसानी से मिल जाएगी| किसान रजिस्ट्री (Farmer Registry) के माध्यम से सभी किसान अपने अपने भूमि के विवरण को भारत सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर दर्ज कर देंगे इसके बाद वहा के सम्बंधित लेखपाल साहब उसे सत्यापित कर देंगे | तब एक कार्ड किसान के नाम बन जायेगा | यही किसान गोल्डन कार्ड कहलायेगा इस कार्ड से किसान की पहचान होगी यही कार्ड बताएगा एक किसान के पास कितना खेत है और अमुक किसान को कितनी सुविधाए मिलनी चाहिए|

PM KISAN SAMMAN निधि जनवरी माह के अंत में मिल सकती है फार्मर रजिस्ट्री करवाना होगा जरूरी

किसान रजिस्ट्री (Farmer Registry) कैसे करें|

किसान रजिस्ट्री (Farmer Registry) या किसान कार्ड (Kisan Card) बनाने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर में CSC डिजिटल सेवा search करे login page पर जा कर लोग इन करे

इस तरीके का इंटरफ़ेस खुल जायेगा सर्विस आप्शन पर क्लिक करे

सर्च बॉक्स में फार्मर रजिस्ट्री (farmer registry) search करे ऊपर ही दिख जायेगा वह पर क्लिक कर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये|

ऑफिसियल वेबसाइट कुछ इस प्रकार दिखेगी अगर आप CSC से फार्मर रजिस्ट्री कर रहे है तो कनेक्ट विथ CSC पर जाये CSC से कनेक्ट हो कर आगे Redirect हो जायेंगे|

आप को ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा बॉक्स में आधार नंबर डाले आधार नंबर डालते ही आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक आधार OTP भेज दिया जायेगा अब आया हुआ ओ टी पी डाले किसान रजिस्ट्री (Farmer Registry) या किसान कार्ड (Kisan Card) हेतु

इतना करते ही आप का आधार नंबर और मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा

अब स्क्रोल कर के नीचे आ जाये आप को किसान की जानकारी दिखने लगेगी जैसे नाम पिता का नाम केटेगरी आदि जो सही है उसे ऐसे ही रहने दे जो चीज गलत दिखे अपने हिसाब से ठीक कर दे

कुछ इस तरीके का दिखायेगा आधा किसान रागिस्ट्री (Farmer Registry) लगभग हो चुकी है अब ऑपरेटर कंसेंट और फार्मर कंसेंट दे सेव के आप्शन पर क्लिक करे अब इ हस्ताक्षर के वेबसाइट पर रेदिरेक्ट होने के लिए पेज खुलेगा

फार्मर रजिस्ट्री

ऊपर के तीन चरण पूरा करते ही फार्मर रेगिस्ट्री पूरा हो जायेगा

Farmer registry किसान गोल्डन कार्ड कुल चार तरीकों से बनाया जा सकता है

१. सी एस सी द्वारा

२. सेल्फ मोड से

३. सहायक मोड से

४. ऑपरेटर मोड

————————————————————————————————————————————–

———————————————————————————————————————————————————————————————————————

फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) से लाभ

  1. बिना फार्मर रजिस्ट्री के नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की किस्त
  2. फार्मर रजिस्ट्री से बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड
  3. एक ही कार्ड से मिल जायेगा किसान का पूरा जमीन
  4. सही किसानो तक सही योजनाओ की पहुँच होगी
  5. बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी होगा किसान कार्ड
  6. सोसाइटी से खाद लेने के लिए
  7. किसान फसल बीना के लिए जरूरी होगी फार्मर रजिस्ट्री
  8. एम् एस पी पर फसल बेचने के लिए
  9. आदि सभी कामो में उपयोग होगा किसान कार्ड

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here