India vs England भारत Vs इंग्लैंड 1 t20 Highlights: भारत की बड़ी जीत 12.5 Over में 7 विकटों से जीत

1
48

India vs England पहला मैच में भारत ने टास जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया ये फैसला बिलकुल सही साबित हुआ युवा भारतीय टीम ने कमाल की की गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए India vs England के पहले टी २० मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजो को महज 132-10 (20) पर पूरी पारी समेट दी|

India vs England में इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर एक नज़र

साल्ट और duckett आये ओपनिंग सलामी बल्लेबाज साल्ट 0(3) पर चलता किआ अर्शदीप सिंह ने India vs England के पहले मैच के पहले ओवर में भारत को मिली पहली बड़ी सफलता वही Duckett 4(4) पर आउट किया अर्शदीप ने इंग्लैंड की ओपनिंग पूरी तरीके से फ्लाप हो गयी

India vs England

नंबर तीन पर जोस बटलर आये एक कप्तानी पारी खेल कर अपने टीम को शानदार सम्मानजनक स्कोर पर ले गए 68(44) https://www.instagram.com/roy_sahab117/

बटलर की साझेदारी हैरी ब्रूक के साथ चली लेकि 17 रन के स्कोर पर आउट हो गए फिर Livingstone शून्य पर आउट हो गए भारतीय गेंदबाजो ने किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज को चलने नहीं दिया Jacob Bethell 7(14) Jamie Overton 2(4) Gus Atkinson 2(13) Jofra Archer 12(10) Adil Rashid 8(11) Not out Adil Rashid 1(1) कुल मिलकर 132(20) ओवर में बनाये|

  1. Salt 0(3)
  2. Duckett 4(4)
  3. Josh Buttler 68(44)
  4. Harry Brook 17(14)
  5. Livingstone 0(2)
  6. Jecob Bethell 7(14)
  7. Jemie Overton 2(4)
  8. Atkinson 2(13)
  9. Jofra Archer 12(10)
  10. Adil Rashid 8(11)
  11. Mark Wood 1(1)

India vs England के इस मैच में भारतीय गेंदबाजो ला बोलबाला रहा भारतीय गेंदबाजी कुछ इस प्रकार है|

  1. Arshdeep Singh 4-0-17-02
  2. Hardik Pandya 4-0-42-02
  3. Varun Chak. 4-0-23-03
  4. Axar patel 4-01-22-02
  5. Ravi Vishnoi 4-0-22-00

India vs England भारतीय बल्लेबाजी

Sanju Samson 26(20) 4 चौका 1 छक्का लगा कर अच्छी पारी खेल कर वापस आये वही अभिषेक शर्मा ने कमाल लाज़बाब की बड़ी बड़ी पारी खेली जिसकी बदौलत दर्जन ओवर में ही भारत की जीत हो गयी

Abhishek Sharma 79(34) 5 चौका 8 छक्का की बेमिशाल पारी खेली शर्मा जी के लड़के ने मैच को पलट कर रख दिया इस पारी से सभी दर्शकों में उत्साह का माहोल बन गया सभी दर्शक अपने घर जीत का तोहफा ले गए

सूर्य कुमार यादव शून्य पर आउट हो गए लेकिन अभिषेक ने कप्तान सूर्य को जीत का तोहफा दे दिया था तिलक वर्मा आये उन्होंने भी Tilak Varma not out 19(16) 3 चौका लायगा 118.75 के स्त्रिच्क रेट से बल्लेबाजी कर के टीम को जीत दिलवा दी

पहला टी २० मुकाबला भारत के नाम रहा भारत ने एक शानदार जीत अपने नाम मुख कोच गौतम गंभीर हमेशा की तरह गंभीर दिखे उन्होंने सभी खिलाडियों को जीत की बधाई दी वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा मैच के हीरो रहे

फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here